IPL 2018: 5 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस के लिए छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं

#3 अकिला धनंजया

श्रीलंकाई क्रिकेट ने दुनिया को कई बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ दिए हैं अकिला धनंजया उनमें से एक हैं। धनंजया की ख़ास बात ये है कि वो प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए, टी-20 अंतरराष्ट्रीय और अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2014 में महेला जयवर्धने और ग्राहम फ़ोर्ड ने नेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान साल 2011 धनंजया को खोज निकाला था। साल 2012 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वो पहले ही मैच में ही चोटिल हो गए थे। उन्होंने इसके 5 साल बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी की। भारत के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने 54 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे जिसकी वजह से वो एक बार फिर चर्चा में आ गए थे। धनंजया ने अपने पहले टेस्ट मैच में 44 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे। इस ऑफ़ स्पिनर की गेंदबाज़ी में विविधता देखी जा सकती है जो सीमित ओवर के खेल के लिए बेहद ज़रूरी है। इसके अलावा वो एक अच्छे पुछल्ले बल्लेबाज़ की भी भूमिका निभाते हैं।