#4 अनुकूल रॉय
भारत में कई ऐसे राज्य हैं जहां क्रिकेट अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है, बिहार उन में से एक है। हांलाकि इस परेशानी के बावजूद बिहार के बेटे अनुकूल रॉय ने हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे। ये उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि वो आज मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने साल 2018 की आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी जीती थी। इस टूर्नामेंट में वो संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। कोच राहुल द्रविड़ ने उन पर भरोसा करते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया था और वो इस भरोसे पर खरे उतरे। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 9.07 की औसत और 3.84 के स्ट्राइक रेट से 6 मैच में 14 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 33 और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 28 रन बनाए थे। इसी हरफ़नमौला खेल की वजह से रॉय की तुलना रवींद्र जडेजा से की जाती है। उनके पास इस आईपीएल सीज़न में ख़ुद को साबित करने का पूरा मौका है।