#5 तजिंदर सिंह
मुंबई इंडियंस जैसी कामयाब टीम का हिस्सा बनना 25 साल के तजिंदर सिंह के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। वो पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो रणजी से सीधे मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हुए हैं। उन्हें अंडर-19 और अंडर-23 टीम में अब तक मौका नहीं मिल पाया है। तजिंदर ने पिछले साल रणजी ट्रॉफ़ी में डेब्यू किया था जहां दूसरे ही दिन उन्होंने शानदार शतक लगाया था। हाल में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में उन्होंने 17 गेंदों में 43 रन की ज़बरदस्त पारी खेली थी और अपनी टीम को फ़ाइनल में पहुंचाया था। तजिंदर ने इस टूर्नामेंट में 150 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए थे, इसके अलावा उन्होंने 6.69 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट भी हासिल किए थे। उन्होंने ये साबित किया है कि वो मुश्किल वक़्त में भी शानदार खेल दिखा सकते हैं। वो जिस तरह के फ़ॉर्म में चल रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि अगर उन्हें मौक़ा मिला तो वो इस सीज़न में मुंबई टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। लेखक – आलेख अनुवादक – शारिक़ुल होदा