#3 रोवमैन पॉवेल (आखिरी सीजन - 2017)
बहुत ही कम क्रिकेट फैंस हैं जो यह बात जानते होंगे कि रोवमैन पॉवेल 2017 में केकेआर की टीम का हिस्सा थे मगर उन्हें जल्द ही टीम से रिलीज कर दिया गया था। हाल ही में हुई भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई श्रृंखला में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई और यह साबित किया कि वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। पॉवेल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम के साथ जोड़ा है और वह हमें इस टीम की ओर से कई मुकाबले खेलते दिख सकते हैं।
#4 ऋषि धवन (आखिरी सीजन - 2017)
ऋषि धवन का नाम भी उन खिलाड़ियों में शुमार है जो इस लीग में 4 या उससे अधिक सालों बाद वापसी करने वाले हैं। इस ऑलराउंडर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है और उनके पास आईपीएल में खेलने का भी अनुभव है जिसके चलते इस साल नीलामी में उन्हें पंजाब किंग्स द्वारा खरीदा गया। वे हमें पंजाब किंग्स के प्लेइंग इलेवन में भी शामिल होते नजर आ सकते हैं।
#5 टायमल मिल्स (आखिरी सीजन - 2017)
इंग्लैंड का यह डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज आईपीएल 2017 में आरसीबी की ओर से खेला था, जहां उन्हें बहुत महंगे दामों पर खरीदा गया था। अब 4 साल के अंतराल के बाद उन्होंने एक बार फिर से वापसी की है और इस बार वह बेहतरीन फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। ट्रेंट बोल्ट के जाने के बाद मुंबई इंडियंस को बुमराह के जोड़ीदार के रूप में एक बढ़िया गेंदबाज की जरूरत थी और मिल्स को खरीद के उन्होंने यह जगह भर ली है।