5 खिलाड़ी जो वनडे में नियमित नहीं हैं लेकिन विश्व कप के लिए भारतीय टीम में दावेदारी पेश करते हैं

#4 दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा को इस साल अपने घरेलू पक्ष बड़ौदा की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी गई थी। 22 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपना विशेषज्ञों के नजरीए में एक जुए के समान था, लेकिन हुड्डा ने चुनौती स्वीकार की और शानदार प्रदर्शन किया।हालांकि बड़ौदा इस सीजन में कोई खिताब नहीं जीत सकी, लेकिन हुड्डा ने युवा टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया और बड़ौदा को अधिकतर टूर्नामेंटों के नॉक ऑउट चरण तक पहुंचने में मदद की। टीम के नेतृत्व के अलावा एक खिलाड़ी के रूप में भी हुड्डा ने शानदार खेल दिखाया। इस सीजन उन्होंने मैदान पर जमकर रन बटोरे और अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने पारी के आखिरी ओवरों में लंबे छक्के लगाने की अपनी क्षमता से भी सभी को अवगत कराया। इसके चलते वो टीम के लिए एक महत्वपूर्ण मैच फिनिशर के तौर पर खेल दिखा सकते हैं। वहीं दीपक ऑफ-स्पिन गेंदबाजी कर भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर के तौर पर प्रदर्शन कर सकते हैं।