क्रिकेट में हमेशा हर खिलाड़ी से उम्मीद की जाती हैं कि वो अपने साथ टीम में विविधता भी लाए। हर कप्तान का यह सपना होता है कि उसकी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी हो, जो किसी भी स्थिति में टीम के लिए अच्छा कर सके। यह उसी तरह है, जैसे किसी गेंदबाज से बल्ले के साथ अच्छा करने को कहा जाए, या फिर इसके विपरीत किसी बल्लेबाज़ को अलग पोज़िशन पर जाकर रन बनाना को कहे।
क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई उदाहरण हैं, जिसमें बल्लेबाजों ने अलग -अलग पोज़िशन पर बैटिंग करते हुए अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया हो। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने 1 से 11 नंबर तक हर जगह बल्लेबाज़ी की हो, तो कुछ ने 10वे नंबर तक।
आइए नज़र डालते हैं, 5 ऐसे क्रिकेटर्स पर जोकि अपने टेस्ट करियर में ज्यादा से ज्यादा पोज़िशन पर खेले हों।
5- रवि शास्त्री (भारत )
भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री हमेशा से ही अपनी विविधता के लिए जाने जाते थे, फिर चाहे वो मैदान के अंदर हो, या मैदान के बाहर। वो टीम में एक ऑल राउंडर के तौर पर खेलते थे, उसके बाद वो कमेंटेटर बने और फ़िर टीम इंडिया के निदेशक के पद पर भी रहे।
शास्त्री ने भरत के लिए साल 1981 से लेकर 1992 तक 80 टेस्ट खेलते हुए 4000 के करीब रन बनाए हैं, वो भी लगभग 36 की औसत से। वो टीम में किसी भी नंबर पर खेल सकते थे, उन्होंने इंडिया के लिए सिर्फ 11वें नंबर पर बल्लेबाज़ी नहीं की, इसके अलावा वो 1 से लेकर 10 नंबर तक बल्लेबाज़ी करने आए।
ज़्यादातर वो अपने करियर में नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने आते थे, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता टॉप ऑर्डर में बैटिंग करकर मिली।
1 / 5
NEXT
Published 29 Jun 2016, 22:42 IST