5 क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अलग अलग स्थान पर की बल्लेबाज़ी

ravi-1467194126-800
क्रिकेट में हमेशा हर खिलाड़ी से उम्मीद की जाती हैं कि वो अपने साथ टीम में विविधता भी लाए। हर कप्तान का यह सपना होता है कि उसकी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी हो, जो किसी भी स्थिति में टीम के लिए अच्छा कर सके। यह उसी तरह है, जैसे किसी गेंदबाज से बल्ले के साथ अच्छा करने को कहा जाए, या फिर इसके विपरीत किसी बल्लेबाज़ को अलग पोज़िशन पर जाकर रन बनाना को कहे। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई उदाहरण हैं, जिसमें बल्लेबाजों ने अलग -अलग पोज़िशन पर बैटिंग करते हुए अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया हो। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने 1 से 11 नंबर तक हर जगह बल्लेबाज़ी की हो, तो कुछ ने 10वे नंबर तक।
आइए नज़र डालते हैं, 5 ऐसे क्रिकेटर्स पर जोकि अपने टेस्ट करियर में ज्यादा से ज्यादा पोज़िशन पर खेले हों। 5- रवि शास्त्री (भारत ) भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री हमेशा से ही अपनी विविधता के लिए जाने जाते थे, फिर चाहे वो मैदान के अंदर हो, या मैदान के बाहर। वो टीम में एक ऑल राउंडर के तौर पर खेलते थे, उसके बाद वो कमेंटेटर बने और फ़िर टीम इंडिया के निदेशक के पद पर भी रहे। शास्त्री ने भरत के लिए साल 1981 से लेकर 1992 तक 80 टेस्ट खेलते हुए 4000 के करीब रन बनाए हैं, वो भी लगभग 36 की औसत से। वो टीम में किसी भी नंबर पर खेल सकते थे, उन्होंने इंडिया के लिए सिर्फ 11वें नंबर पर बल्लेबाज़ी नहीं की, इसके अलावा वो 1 से लेकर 10 नंबर तक बल्लेबाज़ी करने आए। ज़्यादातर वो अपने करियर में नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने आते थे, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता टॉप ऑर्डर में बैटिंग करकर मिली।
4- नसीम-उल-घनी (पाकिस्तान) ghani-1467194189-800

नसीम-उल-घनी पाकिस्तान की टीम में एक ऑल राउंडर के तौर पर खेलते थे, वो पाकिस्तान के लिए 1970 की शुरुआत तक खेले। उन्होंने अपने करियर का आगाज 16 साल की उम्र में किया, वो उस समय सबसे युवा प्लेयर थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला हो। रिटायर होने के बाद वो मैच रेफरी भी रहे, टीम के चयनकर्ता और कुछ समय के लिए वो आईसीसी के डेवलपमेंट ऑफिसर भी रहे। घनी एक अच्छे बल्लेबाज़ थे, उन्होंने पाकिस्तान के लिए 10 अलग-अलग पोज़िशन पर बल्लेबाज़ी की है।उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक ही बार ओपनिंग की है, और तब भी वह नॉन-स्ट्राइक पर ही उतरे थे। इसलिए वो कभी भी नंबर 1 पोज़िशन पर नहीं खेले। वो अपने करियर में सबसे ज्यादा 8वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे, जहां वो 50 पारियों में 15 बार ही आउट हुए। 3- सिड ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया) gregory-1467194276-800 ग्रेगरी क्रिकेट जगत के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं। अपने 22 साल के करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 58 टेस्ट खेले। दाए हाथ के इस बल्लेबाज़ ने टीम के लिए 2000 से ज्यादा रन बनाए, जिसमे 4 शतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ट स्कोर 201 रहा। उन्होंने ज़्यादातर क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ खेली। 58 टेस्ट में से 52 टेस्ट उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेला है। ग्रेगरी ऐसे बल्लेबाज़ थे, जिन्होंने अपने करियर में सभी 11 पोज़िशन पर बल्लेबाज़ी की है। हालांकि वो टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ थे, उन्होंने पारी की शुरुआत भी की और वो निचले क्रम में भी बल्लेबाज़ी करने आए। उन्होंने 34 पारियों में 5वे नंबर पर बल्लेबाज़ी की है और दो शतकों के साथ उनके नाम 835 रन दर्ज हैं। सिड ग्रेगरी का एक मात्र दोहरा शतक छटे नंबर पर खेलते हुए आया। 2- विलफ़्रेड रोड्स (इंग्लैंड) wilfred-rhodes-1467194337-800 इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर विलफ़्रेड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। वो ना सिर्फ अच्छे लेफ्ट आर्म स्पिनर थे, बल्कि बल्ले के साथ टीम को अपना योगदान भी देते थे। उनका करियर 31 साल तक चला, जिसमे रोड्स ने 58 टेस्ट खेले और 30 से ऊपर की औसत से 2325 रन बनाए। दाए हाथ के बल्लेबाज़ रोड्स इंग्लैंड के लिए सभी 11 पोज़िशन पर खेले। रोड्स ने ज़्यादातर टीम के लिए ओपनिंग की और एक और दो नंबर पर 1469 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा 15 बार नंबर 10 पर बैटिंग की। 1- वीनू मांकन्ड ( भारत) mankad-1467194492-800 हालांकि वीनू मांकन्ड को सबसे ज्यादा उस विकेट के लिए जाना जाता हैं, जोकि आज के समय में उनके नाम पर ही रखा गया हैं। वो भारत के सुपरस्टार्स खिलाड़ियों में शामिल थे। वो एक ऑल राउंडर थे, उन्होंने भारत के लिए साल 1946 से लेकर 1959 तक 44 टेस्ट मैच खेले। उनके नाम 2109 रन दर्ज हैं, वो भी 31.47 की औसत से, इसी के साथ उनके नाम 5 शतक भी दर्ज हैं। मांकन्ड टीम में ओपनर के तौर पर खेलते थे और 34 पारियाँ उन्होंने पहले नंबर ही खेली हैं। अपने 5 शतक भी उसी पोज़िशन पर ही बनाए हैं। इसके अलावा वो 8वे नबर पर सबसे ज्यादा 10 बार खेले। वीनू भारत के इकलौते बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने 1 से लेकर 11 प़ॉजीशन तक बल्लेबाज़ी की है। लेखक- अभिनव, अवुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor