नसीम-उल-घनी पाकिस्तान की टीम में एक ऑल राउंडर के तौर पर खेलते थे, वो पाकिस्तान के लिए 1970 की शुरुआत तक खेले। उन्होंने अपने करियर का आगाज 16 साल की उम्र में किया, वो उस समय सबसे युवा प्लेयर थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला हो। रिटायर होने के बाद वो मैच रेफरी भी रहे, टीम के चयनकर्ता और कुछ समय के लिए वो आईसीसी के डेवलपमेंट ऑफिसर भी रहे। घनी एक अच्छे बल्लेबाज़ थे, उन्होंने पाकिस्तान के लिए 10 अलग-अलग पोज़िशन पर बल्लेबाज़ी की है।उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक ही बार ओपनिंग की है, और तब भी वह नॉन-स्ट्राइक पर ही उतरे थे। इसलिए वो कभी भी नंबर 1 पोज़िशन पर नहीं खेले। वो अपने करियर में सबसे ज्यादा 8वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे, जहां वो 50 पारियों में 15 बार ही आउट हुए।
Edited by Staff Editor