इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर विलफ़्रेड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। वो ना सिर्फ अच्छे लेफ्ट आर्म स्पिनर थे, बल्कि बल्ले के साथ टीम को अपना योगदान भी देते थे। उनका करियर 31 साल तक चला, जिसमे रोड्स ने 58 टेस्ट खेले और 30 से ऊपर की औसत से 2325 रन बनाए। दाए हाथ के बल्लेबाज़ रोड्स इंग्लैंड के लिए सभी 11 पोज़िशन पर खेले। रोड्स ने ज़्यादातर टीम के लिए ओपनिंग की और एक और दो नंबर पर 1469 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा 15 बार नंबर 10 पर बैटिंग की।
Edited by Staff Editor