हालांकि वीनू मांकन्ड को सबसे ज्यादा उस विकेट के लिए जाना जाता हैं, जोकि आज के समय में उनके नाम पर ही रखा गया हैं। वो भारत के सुपरस्टार्स खिलाड़ियों में शामिल थे। वो एक ऑल राउंडर थे, उन्होंने भारत के लिए साल 1946 से लेकर 1959 तक 44 टेस्ट मैच खेले। उनके नाम 2109 रन दर्ज हैं, वो भी 31.47 की औसत से, इसी के साथ उनके नाम 5 शतक भी दर्ज हैं। मांकन्ड टीम में ओपनर के तौर पर खेलते थे और 34 पारियाँ उन्होंने पहले नंबर ही खेली हैं। अपने 5 शतक भी उसी पोज़िशन पर ही बनाए हैं। इसके अलावा वो 8वे नबर पर सबसे ज्यादा 10 बार खेले। वीनू भारत के इकलौते बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने 1 से लेकर 11 प़ॉजीशन तक बल्लेबाज़ी की है। लेखक- अभिनव, अवुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor