श्रेयस अय्यर
मुंबई के युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने घरेलू सर्किट में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। इसके अलावा अंडर-19 विश्व कप 2014 और विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है।
आईपीएल सीज़न 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस साल खेले गए आईपीएल में श्रेयस अय्यर को गौतम गंभीर की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करने का मौका मिला। अपनी शांत प्रवृति और नेतृत्व क्षमता से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था। अय्यर अभी तक भारतीय टीम में अपनी जगह सुरक्षित नहीं कर पाए हैं, लेकिन भविष्य में वह भारत के अगले विराट कोहली साबित हो सकते हैं।
Edited by निशांत द्रविड़