#2 जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बहुत ही छोटे समय में अपना अच्छा खासा नाम बना लिया है। वो ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। वे अपनी गेंदबाजी में जिस तरह का मिश्रण करते हैं वो सचमुच कमाल है। जब-जब कप्तान कोहली को विकेट की जरुरत होती है वो बुमराह की तरफ ही देखते हैं और वो भी अपने कप्तान को निराश नहीं करते। बुमराह का वनडे रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है। अब तक उन्होंने 49 मैच खेले हैं और उनके नाम 85 विकेट हैं। अगर उन्हें इस समय विश्व का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।
#1 विराट कोहली
टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली के कंधो के ऊपर इस विश्व कप में दोहरी जिम्मेदारी होगी। एक कप्तान और दूसरे खिलाड़ी की। उनके बारे में जितना भी कहा जाए वो कम है। उनकी बल्लेबाजी का पूरा विश्व कायल है। विराट कोहली की सबसे बड़ी खासियत है उनकी निरंतरता। वो जिस निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करते हैं वो सचमुच लाजवाब है। टीम इंडिया को अगर ये विश्व कप जीतना है तो उनका चलना बहुत जरुरी है। विराट कोहली से बड़े से बड़ा गेंदबाज भी खौफ खाता है। जब वो फॉर्म में रहते हैं तो अच्छे अच्छे गेंदबाजों की भी नहीं चलती। इस विश्व कप में उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखेगा।