हाल ही में उभरे 'सैंड पेपर गेट' विवाद ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए कई परेशानियां पैदा कर दीं हैं, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया और युवा खिलाड़ी कैमरन बैन्क्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन कर दिया है।
इन तीनों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगया गया था और मैथ्यू रेंशॉ, ग्लेन मैक्सवेल और जो बर्न्स को इनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम में शामिल किया गया था। इसके अलावा, विकेटकीपर टिम पेन को टेस्ट नेतृत्व सौंप दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया अगले साल के विश्वकप से पहले भी स्मिथ की वापसी के बाद उन्हें कप्तानी नहीं दे सकता है।
ऐसे में जब सीमित ओवरों का क्रिकेट विश्वकप कुछ महीने दूर हैं, ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही कप्तानी की इस पहेली को सुलझाना होगा। यहां हम उन दावेदारों की सूची बना रहे है जो सिर्फ 14 महीने दूर क्रिकेट विश्वकप में कंगारूओं का नेतृत्व कर सकते हैं।