भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड में है और टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड ने खेलते हुए जहां टी20 सीरीज को अपने नाम किया तो वहीं वनडे सीरीड में भारत को मुंह की खानी पड़ी। ऐसे में अब साल 2019 के विश्व कप की तैयारियों को लेकर भी भारतीय टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि कुछ नए चेहरे भी अपने खेल के दम पर टीम में आने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं और चनयकर्ता भी नए खिलाड़ियों को विश्व कप 2019 से पहले मौका दे रही है। इसके लिए चयनकर्ता कई युवा खिलाड़ियों को भारत ए में जगह दे रही है जहां खिलाड़ी मौके का पूरी तरह से फायदा उठा रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जो साल 2019 में भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में डेब्यू कर सकते हैं। #5 पृथ्वी शॉ पृथ्वी शॉ ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। अंडर 19 विश्व कप और आईपीएल 2018 में पृथ्वी शॉ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम के लिए काफी रन स्कोर किए थे। वहीं हर दिन जब भी पृथ्वी शॉ मैदान पर आते हैं तो उनके खेल में सुधार देखा जाता है। पृथ्वी शॉ अंडर 19 विश्व कप में भारत के कप्तान थे और अब भारतीय क्रिकेट टीम में आने के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे हैं। उनके खेल और प्रदर्शन के लिहाज से इस बात की उम्मीद जताई जा सकती है कि पृथ्वी शॉ अगले साल 2019 में भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में डेब्यू कर लेंगे। #4 मयंक अग्रवाल युवा खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल भी काफी उभर कर सामने आए हैं। हर सीजन में मयंक शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित करते हैं। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने घरेलू सीजन में 2,141 रन बनाए हैं, जो सभी प्रारूपों में बल्लेबाज के लिए कुल रन बनाने का एक रिकॉर्ड है। उनके पास एक शानदार विजय हजारे ट्रॉफी में बनाया गया रिकॉर्ड भी है। इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में मयंक ने रिकॉर्ड 723 रन स्कोर किए थे। अपने प्रदर्शन के दम पर मयंक अग्रवाल 2019 में भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी जगह बना सकते हैं। #3 दीपक चाहर दीपक चाहर इस साल आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए सुर्खियों में आए थे। चेन्नई के लिए खेलते हुए दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया था और इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने ही आईपीएल का खिलाब अपने नाम किया था। चेन्नई के लिए खेलते हुए चाहर का इस्तेमाल एमएस धोनी ने पॉवरप्ले में काफी किया था और इसका फायदा भी चेन्नई की टीम को मिला। वहीं भारत ए के लिए खेलते हुए भी चाहर ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया। अपने प्रदर्शन के दम पर ही चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में जसप्रित बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया था। राजस्थान के इस तेज गेंदबाज का स्विंग पर अच्छा नियंत्रण है और भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी और भी मजबूत होगी। 2019 में चाहर को भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर देखा जा सकता है। #2 ऋषभ पंत ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी लंबे समय से शानदार खेल दिखा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका हासिल नहीं हुआ है। पंत देश भर में पहचाने जाने वाली सबसे आशाजनक प्रतिभाओं में से एक है। वह घरेलू स्तर और आईपीएल में शानदार खेल रहे हैं। दिल्ली के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल 2018 का सर्वोच्च स्कोर अपने नाम किया था। इस सीजन में ऋषभ पंत ने नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रहे थे। ऋषभ पंत ने 14 मैचों में खेलते हुए 684 रन स्कोर किए थे। वहीं इंग्लैंड में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में पंत ने 64 रनों का शानदार पारी खेलकर भारत ए को सीरीज जीताने में मदद की थी। हालांकि प्रतिभा से भरपूर होने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं हो पाया है। चयनकर्ता उन्हें हर बार नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में अब उनके 2019 में डेब्यू करने की उम्मीद की जा सकती है। #1 क्रुणाल पांड्या क्रुणाल पांड्या पिछले काफी सालों से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि भारत की वनडे टीम में खेलने का मौका उन्ही अभी तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने भारत ए के इंग्लैंड दौरे पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके कारण इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वाशिंगटन सुंदर की जगह क्रुणाल पांड्या को जगह दी गई। अगर क्रुणाल पांड्या यही फॉर्म एकदिवसीय क्रिकेट में बनाए रखते हैं तो जल्द ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। हालांकि क्रुणाल पांड्या के खेल के आधार पर उनके टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं। लेखक: रैना सिंह अनुवादक: हिमांशु कोठारी