5 खिलाड़ी जो 2019 में भारतीय वनडे टीम में डेब्यू कर सकते हैं

#3 दीपक चाहर

दीपक चाहर इस साल आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए सुर्खियों में आए थे। चेन्नई के लिए खेलते हुए दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया था और इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने ही आईपीएल का खिलाब अपने नाम किया था। चेन्नई के लिए खेलते हुए चाहर का इस्तेमाल एमएस धोनी ने पॉवरप्ले में काफी किया था और इसका फायदा भी चेन्नई की टीम को मिला। वहीं भारत ए के लिए खेलते हुए भी चाहर ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया। अपने प्रदर्शन के दम पर ही चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में जसप्रित बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया था। राजस्थान के इस तेज गेंदबाज का स्विंग पर अच्छा नियंत्रण है और भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी और भी मजबूत होगी। 2019 में चाहर को भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर देखा जा सकता है।