रोहित शर्मा अगर मिडिल ऑर्डर में आएं तो ये 5 खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज़ के होंगे दावेदार

#3 पृथ्वी शॉ

पृश्वी शॉ ने अपने दमदार खेल से यह साबित कर दिखाया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शॉ की उम्र के हिसाब से उनके खेल में बहुत ज्यादा गंभीरता दिखाई पड़ती है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर पहले से ही 5 शतक दर्ज हैं। शॉ, पेस और स्पिन दोनों ही तरह की गेंदबाजी के साथ सहज हैं। हालांकि, तकनीकी स्तर पर उन्हें थोड़े और विकास की जरूरत है, लेकिन अभी इसके लिए उनके पास पर्याप्त समय है। घरेलू क्रिकेट में उनका लगातार अच्छा प्रदर्शन, चयनकर्ताओं को टीम इंडिया के ओपनिंग स्लॉट के दावेदार के तौर पर उनके नाम पर विचार करने का पर्याप्त आधार देता है।