#5 अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने मध्यक्रम में अपनी उपयोगिता को कई बार साबित किया है। उनके खेल की तकनीक की जानकार अक्सर तारीफ करते रहते हैं। पिछले काफी समय से रहाणे वनडे टीम से बाहर-अंदर हो चुके हैं और अभी तक टीम इंडिया में अपनी स्थाई जगह का इंतजार कर रहे हैं। रहाणे की शानदार तकनीक उन्हें ओपनिंग स्लॉट के लिए योग्य बनाती है। नई बॉल के खिलाफ खेलते हुए पारी को अच्छी शुरूआत देने के लिए एक ऐसे ही तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज की जरूरत है। वह दबाव में भी बेहतर खेल दिखाने की क्षमता रखते हैं। अगला विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाना है और वहां की पिचों पर स्विंग और सीम गेंदबाजी को खास मदद मिलती है। इस तथ्य पर गौर करते हुए रहाणे टीम इंडिया के ओपनर के तौर पर सटीक बैठते हैं। लेखकः संयम यादव अनुवादकः देवान्श अवस्थी