न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ त्रिकोणीय सीरीज़ के फ़ाइनल में क्रिस लिन का दाहिना कंधा थोड़ा खिसक गया था। इसके बाद वो कोई मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग से भी बाहर रहने का फ़ैसला किया है, जो चिंता का विषय है। ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज़ को पहले भी कंधे की चोट की समस्या रही है। वो आईपीएल के कई मुकाबले सिर्फ़ इसी चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। उन्हें पिछले साल भी IPL में कंधे में चोट लगी थी, ये चोट उनके लिए हमेशा परेशानी का सबब बनती जा रही है।
क्रिस लिन आईपीएल के बड़े विस्फोटक बल्लेबाज़ रह चुके हैं और वो अपने बल्ले से किसी भी मैच का रुख़ बदल सकते हैं। केकेआर टीम ने इस साल राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए क्रिस लिन को रिटेन किया है और उनसे काफ़ी उम्मीदें की गई हैं। अगर वो इस साल आईपीएल में नहीं खेल पाए तो ये कोलकाता टीम के लिए बहुत ही बड़ा झटका होगा, क्योंकि इससे टीम की ताक़त काफ़ी घटेगी।
हांलाकि टीम में उनकी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता फिर भी ये 5 खिलाड़ी उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।