जिस तरह से आईपीएल अपने आप मे एक बड़ा इवेंट है उसी तरह आईपीएल ऑक्शन भी किसी त्यौहार से कम नहीं। आईपीएल नीलामी में सभी टीम के फ्रैंचाइजी मिलकर खिलाड़ियों पर बोली लगाते और सबसे महंगी बोली लगाने वाले टीम को खिलाड़ी मिलता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ क्रिस लिन एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपने दमपर मैच का रुख पलट सकते हैं। इसलिए स्वाभाविक है कि नीलामी में उनकी ऊंची बोली लगेगी। आईपीएल ऑक्शन 2018 में यही हुआ। दिल्ली, बैंगलोर और कोलकाता के फ्रैंचाइजी के बीच हुए खींच-तान के बाद लिन को 9.6 करोड़ में केकेआर ने अपने साथ जोड़ा। लेकिन फिर क्रिस लिन के चोटिल होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है और इसलिए वो उनके विकल्प देख रहे हैं।
Edited by Staff Editor