आईपीएल 2018 चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बेहद खास रहने वाला है। दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल 2018 में टीम वापसी करने वाली है। ये सभी क्रिकेट प्रेमी और चेन्नई फैंस के खुशी को बात है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में इस टीम ने दो बार ख़िताब अपने नाम किया है तो वहीं तीन मौकों पर ख़िताब जीतने के बेहद करीब पहुंची थी।
इस साल टीम की कप्तानी वापस धोनी के पास होगी और आईपीएल ऑक्शन में भी टीम मैनेजमेंट ने कुछ अच्छे निर्णय लिये हैं। लेकिन टीम के खिलाड़ी मिचेल सैंटनर लम्बे समय के लिए चोटिल हो गए हैं और इसलिए टीम मैनेजमेंट को उनके विकल्प खोजने चाहिए। ये रहे कुछ ऐसे खिलाड़ी को चेन्नई की टीम में मिचेल सैंटनर की जगह ले सकते हैं।