#2 डेविड वीज़ा
साल 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान डेविड वीज़ा की बेस प्राइज़ 50 लाख रखी गई थी लेकिन उनका कोई ख़रीदार नहीं मिला। साल 2015 और 2016 में वो आरसीबी टीम के सदस्य थे जहां उनका प्रदर्शन अच्छा था। उन्हें उम्मीद थी कि वो आईपीएल 2018 के लिए चुने जाएंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। डेविड एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं जिन्हें विश्व भर में टी-20 क्रिकेट खेलने अच्छा ख़ासा तजुर्बा है। जहां तक गेंदबाज़ी का सवाल है वो नए गेंद से बॉलिंग करने से परहेज़ करते हैं। कोई भी कप्तान उन्हें पॉवरप्ले के दौरान उनसे गेंदबाज़ी कराना नहीं चाहेगा। हांलाकि वो अपनी गेंदबाज़ी में विविधता लाते हैं जो विपक्षी बल्लेबाज़ को परेशान कर सकता है। ऐसे में चेन्नई टीम की नज़र इस खिलाड़ी पर ज़रूर होगी। डेविड को चेन्नई टीम में मौक़ा दिया जा सकता है।
Edited by Staff Editor