#3 एंडिले फ़ेहलुकवायो
एंडिले फेहलुकवायो दक्षिण अफ़्रीका के एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं जो प्रोटियास टीम में लगातार खेल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ़ चौथे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वो तेज़ शॉट खेलने में माहिर हैं, हांलाकि वो स्पिंन गेंद को खेलने में उतने असरदार नहीं है, ख़ासकर तब जब पिच पर गेंद टर्न हो रही हो। हांलाकि तेज़ गेंदबाज़ों को खेलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है। वो चेन्नई टीम में 7वें या 8वें स्थान पर बैटिंग कर सकते हैं। गेंदाबज़ी में उन्हें उनके लंबे कद का काफ़ी फ़ायदा मिलता है और विपक्षी बल्लेबाज़ परेशानी में आ जाते हैं।
Edited by Staff Editor