#4 थिसारा पेरेरा
थिसारा पेरेरा कई सालों से टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन वो इतने कंसिस्टेंट नहीं हैं जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी। हांलाकि वो अपने हुनर से टी-20 गेम में अपनी टीम के लिए फ़ायदा पहुंचाते हैं। जब उनका बल्ला बोलता है तो जीत के बाद ही रुकता है। वो धीमी सतह पर स्पिन गेंद को खेलने में माहिर हैं। इसके अलावा वो तेज़ गेंदबाज़ों पर भी हावी रहते हैं, दुनिया के कुछ ही गेंदबाज़ ऐसे हैं जो पेरेरा को रोक सकते हैं। पिछले कुछ महीने वो अच्छी गेंदबाज़ी भी कर रहे हैं ख़ासकर डेथ ओवर में। चेन्नई टीम को पेरेरा पर नज़र बनाए रखनी होगी वो इस टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor