5 खिलाड़ी जो वनडे क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की जगह ले सकते हैं  

महेंद्र सिंह धोनी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आख़िरी पड़ाव पर हैं। इसी वजह से भारतीय चयनकर्ताओं को ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो भारतीय वनडे टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ धोनी की जगह ले सकते हैं। आइये डालते हैं 5 संभावित खिलाड़ियों जो एमएस धोनी की जगह ले सकते हैं।

#ऋषभ पंत

दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं। वो बड़ी आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार भेज देते हैं। वो अभी काफ़ी कम उम्र के हैं, ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट को लंबे समय के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज़ चाहिए तो पंत से बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता। इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो दूसरे नंबर पर थे।

#ऋद्धिमान साहा

भारतीय टेस्ट टीम के लिए ऋद्धिमान साहा चयनकर्ताओं की पहली पसंद हैं। उनकी बल्लेबाज़ी की तकनीक कमाल की है। वो हालात के हिसाब से बल्लेबाज़ी करना जानते हैं। आईपीएल में उन्होंने कई मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई है। वनडे क्रिकेट में उन्हें आज़माया जा सकता है। इसके अलावा वो मौजूदा समय के सबसे शानदार विकेटकीपर में से एक हैं।

#संजू सैमसन

संजू सैमसन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दबाव में अच्छा खेल दिखाते हैं। वो कई तरह के शॉट लगाने में माहिर हैं। वो मैच के दौरान काफ़ी खुलकर खेलना पसंद करते हैं। सैमसन ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है।

#दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक काफ़ी अनुभवी खिलाड़ी हैं, उन्हें भारतीय टीम में नंबर-4 पर मौका दिया जा सकता है। वो मध्यक्रम में मज़बूती दे सकते हैं और ज़रूरत के हिसाब से रन बना सकते हैं। भारतीय क्रिकेट फ़ैंस इस साल हुई निदाहस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मैच को कभी भूल नहीं सकते। इस मैच के आख़िरी गेंद पर कार्तिक ने शानदार छक्का लगाया था और भारत को बांग्लादेश के खिलाफ यादगार जीत दिलाई थी।

#अंबाती रायडू

आईपीएल के 11वें सीज़न में ज़बरदस्त प्रदर्शन करने के बाद रायडू का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ था। हालांकि रायडू को यो-यो टेस्ट पास करने में फेल होने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया। रायडू मध्य क्रम में शानदार बल्लेबाज़ी करते हैं। अपने अंडर-19 के दौर में वो विकेटकीपिंग भी किया करते थे। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए भी उन्होंने दस्ताने पहने हैं। फ़िलहाल रायडू शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में चयनकर्ता उन्हें दोबारा मौका दे सकते हैं।

लेखक- अभिषेक, अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor