5 खिलाड़ी जो आरोन फ़िंच के टी20 अंतर्राष्ट्रीय की एक पारी में 172 रनों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं

#2 केएल राहुल

इस समय विश्व क्रिकेट में लोकेश राहुल सबसे रोमांचक युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। किंग्स इलेवन पंजाब और टीम इंडिया के लिए ट्वेंटी -20 में अपनी आखिरी नौ पारियों के दौरान इस कर्नाटक के बल्लेबाज ने 84*, 95*, 66, 21, 94, 7, 54, 70 और 101* रनों के साथ अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहली टी20 में ओल्ड ट्रैफॉर्ड में एक शानदार पारी खेली, जब उन्होंने अकेल दम पर 160 रनों का पीछा करने में सफलता दिलायी। पहले टी-20 में उन्होंने उन्होंने 101* की पारी खेली जिसमें 10 चौके और पांच बड़े छक्के शामिल थे। राहुल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है। हालांकि केएल राहुल ने पहले टेस्ट क्रिकेट में एक नौजवान खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बनायी लेकिन जल्द ही गियर बदलते ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट की मांगों के अनुसार भी खुद को ढ़ाल लिया। उन्होंने हमें पिछले कुछ महिनों में दिखाया है कि दुनिया में कोई सीमा उनके लिए बड़ी नहीं है।

App download animated image Get the free App now