मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे कम उम्र में बनाये गए 10,000 टेस्ट रन के रिकॉर्ड को एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के कप्तान रहते तोड़ दिया था। कुक ने यह कीर्तिमान 31 वर्ष 158 दिन की आयु में हासिल किया तो सचिन तेंदुलकर ने यह कीर्तिमान 31 वर्ष 326 दिन की उम्र में हासिल किया था। इसके बाद लगने लगा था कि कुक, सचिन के टेस्ट में 15,921 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगें लेकिन कुक के संन्यास लेने के बाद ऐसा अब मुमकीन नहीं है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो सचिन का टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं... #1 विराट कोहली विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म को बनाए हुए हैं। साल 2014 में कप्तानी मिलने के बाद से ही उनकी बल्लेबाजी में निखार देखा गया है। टेस्ट मैचों में भी विराट कोहली एक बाद एक शतक बनाए जा रहे हैं और विरोधियों को अच्छे से परेशान करते जा रहे हैं। हाल ही में ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली ने 500 से भी ज्यादा रन बनाए। विराट कोहली जिस गति से टेस्ट मैचों में रन बना रहे हैं, उसे देखते हुए इस बात की संभावना काफी बढ़ जाती है कि कोहली टेस्ट में सचिन के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकेंगे। #2 जो रूट इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की फॉर्म भी शानदार हैं। जो रूट की उम्र अभी काफी कम है और मैच-दर-मैच अपने खेल में वह निखार ला रहे हैं। अपने डेब्यू टेस्ट के बाद से ही जो रूट इंग्लैंड के लिए अहम बल्लेबाज साबित हुए हैं। ऐसे मे जो रूट अगर ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेलते हैं तो उनके जरिए सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना भी बढ़ जाएगी। #3 स्टीव स्मिथ बॉल टैंपरिंग मामले के सामने आने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जबरदस्त फॉर्म में थे। उनकी 61.37 की औसत उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से काफी अलग बनाती थी। वहीं धीरे-धीरे वो अब मैदान पर वापसी के लिए मेहनत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एक बार वापसी करने के बाद स्टीव स्मिथ का पहले जैसे जलवा देखा जा सकता है और इस बात की संभावना भी जताई जा सकती है कि स्टीव स्मिथ, सचिन तेंदुलकर के 15921 रनों के स्कोर से भी आगे निकल जाए। #4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी शानदार खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं। टेस्ट मैचों में केन विलियमसन शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबको काफी प्रभावित कर रहे हैं। वह एकमात्र ऐसे सक्रिय बल्लेबाज हैं जिन्होंने सभी मुख्य टेस्ट खेलने वाले 9 देशों के खिलाफ शतक लगाया है। हालांकि भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड को टेस्ट खेलने के मौके कम ही मिलते हैं। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड को ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मौके मिले तो विलियमसन जरूर सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। #5 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम अपनी टीम के लिए मजबूत खिलाड़ी के तौर पर सामने आए हैं। माइक हसी के बाद एडेन मार्कराम दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने डेब्यू के बाद सबसे तेजी से कम दिनों में 1000 रन बनाये हैं। जितनी तेजी से एडेन मार्कराम टेस्ट में रन बनाते जाएंगे, उतनी ही तेजी से वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की ओर कदम बढ़ाते जाएंगे। लेखक: ब्रोकन क्रिकेट अनुवादक: हिमांशु कोठारी