मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे कम उम्र में बनाये गए 10,000 टेस्ट रन के रिकॉर्ड को एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के कप्तान रहते तोड़ दिया था। कुक ने यह कीर्तिमान 31 वर्ष 158 दिन की आयु में हासिल किया तो सचिन तेंदुलकर ने यह कीर्तिमान 31 वर्ष 326 दिन की उम्र में हासिल किया था। इसके बाद लगने लगा था कि कुक, सचिन के टेस्ट में 15,921 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगें लेकिन कुक के संन्यास लेने के बाद ऐसा अब मुमकीन नहीं है।
ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो सचिन का टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं...
#1 विराट कोहली
विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म को बनाए हुए हैं। साल 2014 में कप्तानी मिलने के बाद से ही उनकी बल्लेबाजी में निखार देखा गया है। टेस्ट मैचों में भी विराट कोहली एक बाद एक शतक बनाए जा रहे हैं और विरोधियों को अच्छे से परेशान करते जा रहे हैं। हाल ही में ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली ने 500 से भी ज्यादा रन बनाए। विराट कोहली जिस गति से टेस्ट मैचों में रन बना रहे हैं, उसे देखते हुए इस बात की संभावना काफी बढ़ जाती है कि कोहली टेस्ट में सचिन के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकेंगे।