बॉल टैंपरिंग मामले के सामने आने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जबरदस्त फॉर्म में थे। उनकी 61.37 की औसत उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से काफी अलग बनाती थी। वहीं धीरे-धीरे वो अब मैदान पर वापसी के लिए मेहनत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एक बार वापसी करने के बाद स्टीव स्मिथ का पहले जैसे जलवा देखा जा सकता है और इस बात की संभावना भी जताई जा सकती है कि स्टीव स्मिथ, सचिन तेंदुलकर के 15921 रनों के स्कोर से भी आगे निकल जाए।
Edited by Staff Editor