शिखर धवन की बजाय ये 5 खिलाड़ी भी ले सकते थे मुरली विजय की जगह

gamb-1500295846-800

चोट की वजह से मुरली विजय आईपीएल के 10वें सीजन में हिस्सा नहीं ले सके। उन्होंने अपने कंधे की सर्जरी कराई ताकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक वो फिट हो सकें। लेकिन शायद लक उनका थोड़ा खराब है वो श्रीलंका दौरे के लिए फिट नहीं हो पाए। टीम में चुने जाने के बावजूद मुरली विजय फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके। 26 जुलाई से ही भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरु होगा। ऐसे में तुरंत उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया। धवन शायद इस वक्त अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में हैं। आईपीएल में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। चैंपियंस ट्रॉफी में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। यही वजह रही कि मुरली विजय की जगह चयनकर्ताओं को उनके नाम का ऐलान करने में कोई हिचक नही हुई। इसमें कोई शक नहीं कि धवन काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में भी हैं। लेकिन यहां हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो शिखर धवन की जगह टीम मे हो सकते थे। 1.गौतम गंभीर गौतम गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। गंभीर काफी सुलझे हुए खिलाड़ी हैं और उनके पास अनुभव भी काफी ज्यादा है। ऐसे में वो मुरली विजय की जगह बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे। हालांकि पिछले रणजी सीजन में गौतम गंभीर का बल्ला चला नहीं, शायद यही वजह रही कि धवन को उनके ऊपर ज्यादा तरजीह दी गई। गंभीर टेस्ट मैचो में 4 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने कई बार भारतीय टीम को ठोस शुरुआत दी है। लेकिन धवन के बेहतरीन फॉर्म की वजह से उनको टीम में जगह नहीं मिली। अभिनव मुकुंद पहले से ही टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर हैं ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या धवन को अंतिम 11 में जगह मिलती है या नहीं। 2. पार्थिव पटेल parp-1500295783-800 घरेलू मैचो में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से पार्थिव पटेल को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया। उन्हे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली। सीरीज में पार्थिव पटेल का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका औसत 65 का रहा। हालांकि इसके बाद उन्हे भारतीय टीम में जगह नही मिली। पार्थिव पटेल काफी प्रतिभाशाली प्लेयर हैं उनके पास लंबा अनुभव है। श्रीलंका दौरे के लिए जो टीम चुनी गई है उसमे रिद्धिमान साहा को छोड़कर कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नही है। ऐसे में मुरली विजय के चोटिल होने के बाद पार्थिव पटेल को भी टीम में लिया जा सकता था। पटेल टीम की जरुरत के हिसाब से ओपनिंग भी कर सकते हैं और मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। ओपनिंग करते हुए उन्होंने रन भी बनाए थे। 3. ऋषभ पंत pant-cap-1500295754-800 2016/17 के रणजी सीजन में ऋषभ पंत से ज्यादा केवल 3 ही खिलाड़ियों ने रन बनाए थे। लेकिन उनमे से किसी भी प्लेयर का स्ट्राइक रेट ऋषभ पंत से अच्छा नहीं था। एक रणजी सीजन में लगभग 1 हजार रन काफी बड़ी उपलब्धि है। ये उपलब्धि तब और बड़ी हो जाती है जब ये रन लगभग 110 की स्ट्राइक रेट और 80 से ज्यादा की औसत से बनाए गए हों। उन्हे रणजी मैचो में दिल्ली की कप्तानी का मौका भी मिला और सीजन खत्म होने से पहले वो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए भारतीय टीम में भी चुने गए। उन्होंने अपना टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेला। उसके बाद से हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया। पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हे कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऋषभ पंत ने अभी तक कोई अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच नहीं खेला है। रणजी मैचो में वो मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं और विकेटकीपर भी हैं। धीरे-धीरे उन्हे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव हो रहा है। ऐसे में वो भी एक विकल्प के तौर पर हो सकते थे। ऋषभ पंत की खास बात ये है कि जरुरत पड़ने पर वो तेजी से भी रन बना सकते हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। हालांकि अभी टीम में जगह बनाने के लिए पंत को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 4. श्रेयस अय्यर shreyas-iyer-1500295626-800 मुंबई का ये प्रतिभाशाली क्रिकेटर पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। बावजूद इसके अभी तक इस क्रिकेटर को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। मुरली विजय के चोटिल होने के बाद उम्मीद जगी थी कि शायद श्रेयस अय्यर को इस बार अंतिम 11 में जगह मिलेगी, लेकिन शिखर धवन के नाम पर मुहर लगने के बाद उनका इंतजार और बढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आखिरी मैच में विराट कोहली के चोटिल होने के बाद उन्हे विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हे अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि वो ओपनर नहीं हैं लेकिन एक मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर अय्यर टीम में चुने जा सकते थे। अभिनव मुकुंद एक रिप्लेसमेंट के तौर पर पहले से ही टीम मे हैं ऐसे में अय्यर की टीम में जगह बन सकती थी। खराब फॉर्म की वजह से करुण नायर को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया। ऐसे में अय्यर मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर करुण नायर के बेहतर विकल्प हो सकते थे। श्रेयस अय्यर एक युवा बल्लेबाज हैं और उनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नही है। ऐसे में जल्द ही उन्हे अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिल सकता है। टीम मैनेजमेंट को भी शायद ऐसे प्लेयर को ज्यादा दिन तक बेंच पर नहीं बैठाना चाहिए। 5. प्रियंक पांचाल pk-pan-1500295538-800 गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल के लिए पिछला रणजी सीजन काफी शानदार रहा। हालांकि इससे पहले भी घरेलू मैचो में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था लेकिन पिछले सीजन में उन्होने कमाल की बल्लेबाजी की। यही वजह रही कि उनको नेशनल टीम में लेने की चर्चाएं भी शुरु हो गईं। लोग उनको एक विकल्प के तौर पर भी देखने लगे। हालांकि अभी तक प्रियांक पांचाल को भारतीय टीम से बुलावा नही आया है। पिछले रणजी सीजन में पांचाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। शायद ये उनकी बल्लेबाज का ही कमाल था कि गुजरात ने अपना पहला रणजी खिताब जीता। पांचाल ने पिछले रणजी सीजन के 10 मैचो में 87.33 की शानदार औसत से 1, 310 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक जड़े। उनका सर्वाधिक स्कोर 314 रन रहा। पांचाल अगर 105 रन और बना लेते तो वीवीएस लक्ष्मण के एक रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देते। उनकी इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हे इंडिया A टीम में चुना गया। हालांकि मुरली विजय के चोटिल होने के बाद पांचाल भी रेस में थे लेकिन शिखर धवन के अनुभव और फॉर्म को चयनकर्ताओं ने ज्यादा तरजीह दिया। लेखक- श्रीहरि अनुवादक- सावन गुप्ता