घरेलू मैचो में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से पार्थिव पटेल को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया। उन्हे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली। सीरीज में पार्थिव पटेल का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका औसत 65 का रहा। हालांकि इसके बाद उन्हे भारतीय टीम में जगह नही मिली। पार्थिव पटेल काफी प्रतिभाशाली प्लेयर हैं उनके पास लंबा अनुभव है। श्रीलंका दौरे के लिए जो टीम चुनी गई है उसमे रिद्धिमान साहा को छोड़कर कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नही है। ऐसे में मुरली विजय के चोटिल होने के बाद पार्थिव पटेल को भी टीम में लिया जा सकता था। पटेल टीम की जरुरत के हिसाब से ओपनिंग भी कर सकते हैं और मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। ओपनिंग करते हुए उन्होंने रन भी बनाए थे।