शिखर धवन की बजाय ये 5 खिलाड़ी भी ले सकते थे मुरली विजय की जगह

gamb-1500295846-800
3. ऋषभ पंत
pant-cap-1500295754-800

2016/17 के रणजी सीजन में ऋषभ पंत से ज्यादा केवल 3 ही खिलाड़ियों ने रन बनाए थे। लेकिन उनमे से किसी भी प्लेयर का स्ट्राइक रेट ऋषभ पंत से अच्छा नहीं था। एक रणजी सीजन में लगभग 1 हजार रन काफी बड़ी उपलब्धि है। ये उपलब्धि तब और बड़ी हो जाती है जब ये रन लगभग 110 की स्ट्राइक रेट और 80 से ज्यादा की औसत से बनाए गए हों। उन्हे रणजी मैचो में दिल्ली की कप्तानी का मौका भी मिला और सीजन खत्म होने से पहले वो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए भारतीय टीम में भी चुने गए। उन्होंने अपना टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेला। उसके बाद से हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया। पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हे कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऋषभ पंत ने अभी तक कोई अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच नहीं खेला है। रणजी मैचो में वो मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं और विकेटकीपर भी हैं। धीरे-धीरे उन्हे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव हो रहा है। ऐसे में वो भी एक विकल्प के तौर पर हो सकते थे। ऋषभ पंत की खास बात ये है कि जरुरत पड़ने पर वो तेजी से भी रन बना सकते हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। हालांकि अभी टीम में जगह बनाने के लिए पंत को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।