मुंबई का ये प्रतिभाशाली क्रिकेटर पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। बावजूद इसके अभी तक इस क्रिकेटर को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। मुरली विजय के चोटिल होने के बाद उम्मीद जगी थी कि शायद श्रेयस अय्यर को इस बार अंतिम 11 में जगह मिलेगी, लेकिन शिखर धवन के नाम पर मुहर लगने के बाद उनका इंतजार और बढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आखिरी मैच में विराट कोहली के चोटिल होने के बाद उन्हे विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हे अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि वो ओपनर नहीं हैं लेकिन एक मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर अय्यर टीम में चुने जा सकते थे। अभिनव मुकुंद एक रिप्लेसमेंट के तौर पर पहले से ही टीम मे हैं ऐसे में अय्यर की टीम में जगह बन सकती थी। खराब फॉर्म की वजह से करुण नायर को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया। ऐसे में अय्यर मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर करुण नायर के बेहतर विकल्प हो सकते थे। श्रेयस अय्यर एक युवा बल्लेबाज हैं और उनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नही है। ऐसे में जल्द ही उन्हे अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिल सकता है। टीम मैनेजमेंट को भी शायद ऐसे प्लेयर को ज्यादा दिन तक बेंच पर नहीं बैठाना चाहिए।