गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल के लिए पिछला रणजी सीजन काफी शानदार रहा। हालांकि इससे पहले भी घरेलू मैचो में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था लेकिन पिछले सीजन में उन्होने कमाल की बल्लेबाजी की। यही वजह रही कि उनको नेशनल टीम में लेने की चर्चाएं भी शुरु हो गईं। लोग उनको एक विकल्प के तौर पर भी देखने लगे। हालांकि अभी तक प्रियांक पांचाल को भारतीय टीम से बुलावा नही आया है। पिछले रणजी सीजन में पांचाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। शायद ये उनकी बल्लेबाज का ही कमाल था कि गुजरात ने अपना पहला रणजी खिताब जीता। पांचाल ने पिछले रणजी सीजन के 10 मैचो में 87.33 की शानदार औसत से 1, 310 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक जड़े। उनका सर्वाधिक स्कोर 314 रन रहा। पांचाल अगर 105 रन और बना लेते तो वीवीएस लक्ष्मण के एक रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देते। उनकी इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हे इंडिया A टीम में चुना गया। हालांकि मुरली विजय के चोटिल होने के बाद पांचाल भी रेस में थे लेकिन शिखर धवन के अनुभव और फॉर्म को चयनकर्ताओं ने ज्यादा तरजीह दिया। लेखक- श्रीहरि अनुवादक- सावन गुप्ता