5 ऐसे खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में अक्षर पटेल की जगह ले सकते हैं

Iqbal_Abdulla
3. युजवेंद्र चहल
yuz-1482820877-800

26 वर्षीय युजवेंद्र चहल भारत के उभरते हुए युवा स्पिनर हैं। जिम्बॉब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्होंने वनडे मैचों में पर्दापण किया। वहीं चहल चेस में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधिनत्व कर चुके हैं। चेस और क्रिकेट दोनों में भारत की तरफ से खेलने वाले वो पहले भारतीय हैं। 2016 का आईपीएल सीजन चहल के लिए काफी अच्छा रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की तरफ से खेलते हुए चहल ने शानदार गेंदबाजी की। इस साल भारत की तरफ से चहल ने 3 वनडे मैच खेले और 12.83 की औसत से 6 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट महज 3.20 रहा। इस रणजी सीजन में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए चहल ने 7 मैचों में 22 की औसत से 33 विकेट झटके।