Ad
27 साल के झारखंड के इस युवा गेंदबाज ने लगातार 2 रणजी सीजन में अपनी शानदार गेंदबाजी का लोहा मनवाया। नदीम ने लगातार 2 रणजी सीजन में 50 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने झारखंड की तरफ से मैच विनिंग गेंदबाजी की। जिसकी वजह से झारखंड की टीम हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। इसके साथ ही वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी शामिल हो गए। घरेलू मैचों में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अभी तक शाहबाज नदीम को भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है। झारखंड की तरफ से 80 प्रथम श्रेणी मैचों में नदीम ने 28.96 की औसत से 296 विकेट चटकाए हैं।
Edited by Staff Editor