5 खिलाड़ी जिन्होंने भारत के घरेलू सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन किया

इशांत शर्मा

ji sharma

भारतीय गेंदबाजों ने घरेलू सत्र में जो गेंदबाजी की है, उनमें से सिर्फ रविंद्र जडेजा का इकॉनमी रेट इशांत शर्मा से बेहतर है। किसी एक खिलाड़ी के लिए, जिसने टेस्ट करियर में अधिक रन खर्च किए हो, उसके लिए यह नंबर शानदार है। मगर इसके बावजूद वह इस सूची में शामिल है क्योंकि वह अपने प्रभावी आंकड़ों में विकेटों को नहीं जोड़ सके। इशांत को घरेलू सत्र में भाग्य का अधिक साथ नहीं मिला क्योंकि उनकी गेंदों पर कैच टपकाए गए। मगर कई मौकों पर वह अपनी मदद भी नहीं कर सके। इशांत को नो बॉल फेंकना कई बार भारी पड़ा क्योंकि कई मौकों पर वो विकेट लेने में सफल हुए थे। इसी वजह से सर्वाधिक इकोनोमिकल तेज गेंदबाज होने के बावजूद वह 5 मैचों में सिर्फ 9 विकेट ले सके। घरेलू सत्र में भारतीय गेंदबाजों में से सबसे कम विकेट इशांत को ही मिले। भले ही उनका इकॉनमी रेट शानदार रहा हो और वह एक छोर से दबाव बनाने में कामयाब रहे हो, लेकिन नो बॉल और कम विकेट लेने की वजह से उनका नाम इस सूची में शामिल है।