भारत के लिए अपना दूसरा टेस्ट खेलते हुए करुण नायर टेस्ट में तिहरा शतक ज़माने वाले वीरेंदर सहवाग के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। मगर एक आकर्षक पारी के अलावा नायर का घरेलू सत्र शानदार नहीं रहा। टेस्ट करियर में उनका औसत 60 के करीब है, जिसकी शुरुआत इंग्लैंड सीरीज के दौरान हुई। एक तिहरे शतक को अगर हटा दें तो नायर का प्रदर्शन बेहतरीन नहीं कहा जा सकता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी औसत 13 के करीब रही और चेन्नई टेस्ट के अलावा उन्होंने 5 मैचों में केवल 71 रन बनाए। शानदार टेस्ट करियर की शुरुआत के बाद अजिंक्य रहाणे का फिट हो जाना नायर के लिए चिंता का सबब बना और तिहरा शतक बनाने के बाद अगले ही मैच में उन्हें बाहर बैठना पड़ा। नायर को उम्मीद होगी कि वह मौका मिलने पर एक और तिहरा शतक जमाए और साबित करे कि तुक्के में उन्होंने यह कारनामा नहीं किया था बल्कि यह उनकी असली क्षमता है।