#2 सौरभ तिवारी, मुंबई इंडियंस (2010)
झारखंड के सौरभ तिवारी ने आईपीएल 2010 में मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 16 मुकाबलों में 419 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.5 का रहा था।
इसके बाद सौरभ तिवारी अगले तीन सालों तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे, लेकिन वह रन बनाने में नाकाम रहे। 2010 उनका सबसे अच्छा आईपीएल सत्र रहा था लेकिन बाद में वो सफल नहीं हुए।
#3 श्रीनाथ अरविंद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( 2012)
श्रीनाथ अरविंद आईपीएल के चौथे सत्र में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। वह एक अच्छे तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 2012 में बैंगलोर के लिए 13 मुकाबले खेले और 21 विकेट लेने में सफल रहे। वह बैंगलोर के लिए 2012 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
श्रीनाथ अरविंद का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने एक साल बेहतरीन प्रदर्शन किया और फिर पूरी तरह असफल रहे। बैंगलोर को उनसे बहुत उम्मीदें थी, लेकिन बाद के सीजन में वो उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।