#4 कामरान खान, राजस्थान रॉयल्स (2008)
कामरान खान का गेंदबाजी एक्शन लसिथ मलिंगा से मिलता था और यही उनकी कामयाबी का बड़ा राज़ था। वह लगातार 140 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे।
कामरान को ज्यादा विकेट्स नहीं मिले, उन्होंने 5 मुकाबलों में 6 विकेट्स लिए थे। पहले सीजन में उनका बड़ा नाम हुआ लेकिन 2008 के बाद से उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल सका। वह भारत के लिए भी एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल चुके हैं।
#5 पॉल वल्थाटी, किंग्स इलेवन पंजाब (2011)
पॉल वल्थाटी ने 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज का किरदार निभाया था। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ एक मुकाबले में नाबाद 63 गेंदों पर 120 रन बनाए थे। पॉल वाल्थाटी ने आईपीएल 2011 में कुल 463 रन बनाए थे।
उन्होंने अगले साल 6 मैच खेले, जिसमें मात्र 30 रन बनाए। उनका आईपीएल 2011 बहुत अच्छा रहा था लेकिन अगले साल वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। 2011 में उनके प्रदर्शन से साफ पता चल रहा था कि वह काफी नाम कमाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।