इस फ़ेहरिस्त में टीम इंडिया के एक महान खिलाड़ी मौजूद हैं
Advertisement
एक बल्लेबाज़ कई तरीकों से आउट हो सकता है, लेकिन बोल्ड आउट होना सबसे शर्मिंदगी की बात होती है। एक बल्लेबाज़ की ज़िम्मेदारी होती है कि वो अपने पीछे स्टंप को बचाए रखे, क्योंकि स्टंप का गिरना एक अच्छा अनुभव नहीं होता। अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो एक बल्लेबाज़ टेस्ट मैच के मुक़ाबले ज़्यादा आक्रामक खेल दिखाता है। ऐसे में बोल्ड आउट होने का जोखिम काफ़ी ज़्यादा होता है, बोल्ड आउट करने का रोमांच किसी गेंदबाज़ के लिए काफ़ी ज़्यादा होता है।
हम यहां उन 5 बल्लेबाज़ों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जो जबसे ज़्यादा दफ़ा वनडे में बोल्ड आउट हुए हैं।
#5 एलन बॉर्डर - 57 बार
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ एलन बॉर्डर ने अपने देश की तरफ़ से काफ़ी लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। वो एलन बॉर्डर ही हैं जिनकी कप्तानी में 1980 के दशक में कंगारू टीम ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी छाक जमाई है। बॉर्डर ने साल 1987 ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप दिलाया था। वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते थे और टीम के कामयाबी में अहम योगदान देते थे और टीम की रन संख्या बढ़ाते थे।
वो एक शानदार बल्लेबाज़ थे और टीम को स्तर बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ते थे। उन्होंनें ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से 273 वनडे मैच खेले हैं और 57 बार बोल्ड आउट हुए हैं। अगर आउट होने के प्रतिशत की बात करें तो वो बोल्ड आउट होने का प्रतिशत 22.62 है जो इस लिस्ट में सबसे ज़्यादा है।