#1 सचिन तेंदुलकर - 68 बार
Ad
ये बात कहने की ज़रूरत नहीं है कि सचिन जैसा महान खिलाड़ी भारत में न कभी हुआ है और न शायद कभी होगा। उनके बल्लेबाज़ी के तरीके से हर गेंदबाज़ के छक्के छूट जाया करते थे। बल्लेबाज़ी के ज़्यादातर रिकॉर्ड फिलहाल सचिन के ही नाम हैं। वनडे में सबसे ज़्यादा रन सचिन ने ही बनाए हैं। इसके अलावा सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक मास्टर ब्लाटर के ही नाम है। सचिन ने 463 वनडे मैच खेले हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है। वो 68 बार बोल्ड आउट हो चुके हैं। जो इस लिस्ट में सबसे टॉप का आंकड़ा है, लेकिन उनके बोल्ड आउट होने का प्रतिशत मात्र 15 फ़ीसदी जो इस लिस्ट में सबसे कम है। हांलाकि सचिन अपने इस रिकॉर्ड के मुक़ाबले बल्लेबाज़ी के अन्य रिकॉर्ड को लेकर याद किए जाते हैं। लेखक – सोहम समद्दर अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor