#4 सुनील नारेन
मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजों को टी20 लीग में सबसे ज्यादा मांग है और वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑफ़ स्पिनन सुनील नारेन इसी तरह के एक गेंदबाज हैं। टी20 मैच में उनकी गेंदबाजी पर किसी को शक नहीं है। वह अपनी गेदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को रन बनाने से रोक सकते हैं। इसके साथ ही अब उन्होंने बल्लेबाजी भी शुरू कर दी है और ऊपरी क्रम में आकर ताबरतोड़ शुरुआत देने लगे हैं। इसी की वजह से टी20 लीग में उनकी मांग काफी बढ़ गई है। आईपीएल 2012 से ही सुनील नारेन कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं और टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा वह बीपीएल (बैरिसाल बर्नर, कोमिला विक्टोरियन और ढाका डायनामाइट्स), पीएसएल (लाहौर कमालैंडर्स), बीबीएल (सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स) और सीपीएल (गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स) में खेल चुके हैं। हाल ही में नारेन ने ग्लोबल टी20 कनाडा में मोंट्रियल टाइगर्स के साथ करार किया है और इस तरह वह 7 बड़े टी20 लीग के लिए खेल चुके हैं।