सबसे ज़्यादा टी20 लीग खेलने वाले 5 खिलाड़ी

#2 काइरोन पोलार्ड

साल 2009 की चैंपियंस लीग में न्यू साउथ वेल्स ब्लूज के खिलाफ विस्फोटक अर्धशतक बनाने के बाद से पोलार्ड टी20 क्रिकेट के सबसे पॉपुलर खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले 8-9 सालों में वह टी20 लीग क्रिकेट के सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं। अपने पावरफुल हिटिंग और जबरदस्त फील्डिंग की बदौलत पोलार्ड आज टी20 क्रिकेट के स्टार हैं। चैंपियंस लीग की उस पारी के बाद आईपीएल की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीद लिया और तब से वह उसी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा सीपीएल में बारबाडोस ट्राइडेंट्स, बीबीएल में ढाका डायनामाइट्स और ढाका ग्लेडिएटर, पीएसएल में कराची किंग्स, राम स्लैम में केप कोबरा, बीबीएल में एडीलेड स्ट्राइकर और मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल चुके हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने ग्लोबल टी20 कनाडा में टोरंटो नेशनलस के साथ करार किया है। इसके साथ ही वह कुल 7 टी20 लीग के लिए खेल चुके हैं।

App download animated image Get the free App now