#1 क्रिस गेल
क्रिस गेल टेस्ट मैचों में जरुर दो तिहरे शतक लगा चुके हैं और सभी के लिए यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है लेकिन गेल ने और भी बहुत कुछ किया है। जमैका का यह बल्लेबाज क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है। यही वजह है कि गेल को 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से भी जाता है, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से विवाद की वजह से वह विश्व की लगभग सभी लीग खेलते हैं और वह टी20 के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज भी माने जाते हैं। गेल की गिनती आईपीएल के सबसे बड़े बल्लेबाजों में होती है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स XI पंजाब के लिए खेल चुके हैं। पोलार्ड की ही तरह क्रिस गेल भी 7 लीग खेल चुके हैं जिसमें ग्लोबल कनाडा सबसे नई लीग है। वह बीपीएल में 4 टीम (बैरिसाल बर्नर, ढाका ग्लेडिएटर, बैरिसाल बुल्स और चटगांव वाइकिंग्स), पीएसएल में 3 टीम (कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान्स, लाहौर कमालैंडर्स), और बिग बैश में 2 टीम (सिडनी थंडर और मेलबोर्न रेनेगेड्स) के लिए खेल चुके हैं। इसके साथ ही राम स्लैम में हाईवेल्ड लायंस और सीपीएल में जमैका तल्लावाह के लिए खेल चुके हैं। लेखक- एस समद्दर अनुवादक- ऋषिकेश सिंह