#4. विजय शंकर:
विजय शंकर इस समय भारतीय टीम का अभिन्न अंग बन चुके हैं लेकिन शुरुआती दिनों में इन्हें काफी संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा था। तमिलनाडु के 28 वर्षीय ऑलराउंडर विजय शंकर को साल 2014 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। विजय शंकर को उस सीजन मात्र एक मैच में खेलने का मौका मिला। यही चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से उनका पहला एवं अंतिम मैच था। वे उस मैच में वे एक भी रन नहीं बना पाए थे थे जबकि 1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 19 रन दे दिए थे।
3 साल के इंतज़ार के बाद 2017 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने का मौका मिला। उन्होंने उस मौके का भरपूर फायदा उठाया और 4 मैचों में 101 रन बनाए। अगले ही सीजन वे दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा बन गए। उस सीजन भी उन्होंने 53 की औसत से 252 रन बनाए। वर्ष 2019 में वे एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा बन गए।
#3.थिसारा परेरा:
श्रीलंकाई अनुभवी आलराउंडर थिसारा परेरा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने साल 2010 में खरीदा था। उन्हें उस सीजन मात्र 1 मैच खेलने का मौका मिला था और वह चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से उनका आखिरी मैच था। उन्हें उस मैच में 1 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 19 रन दिए थे। थिसारा परेरा को अगले सीजन रिलीज कर दिया गया था। परेरा ने आईपीएल में 5 टीमों के लिए कुल मिलाकर 37 मैच खेले हैं।