#2. मार्क वुड:
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्हें उस सीजन मात्र 1 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 4 ओवर फेंकते हुए 49 रन दे दिए थे। यह आईपीएल में और चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से उनका एकलौता मैच था। उन्हें इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया। मार्क वुड का इस सीजन बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था लेकिन उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।
#1. जॉन हेस्टिंग्स:
जॉन हेस्टिंग्स को साल 2014 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। वे 2015 तक चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे लेकिन इन दो सालों में उन्हें मात्र 1 ही मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने उस मैच में 3 ओवरों में 29 रन देकर 1 विकेट लिए थे। इसके बावजूद उन्हें कभी दोबारा चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला। वे 2016 में कोलकाता टीम का हिस्सा बन गए। उस साल भी उन्हें मात्र 2 मैच खेलने का मौका मिला। उनका आईपीएल करियर मात्र 3 मैचों का रहा।