IPL 2018: इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स बनी थी चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

#4 महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। उन्होंने अपनी बेहतरीन कप्तानी के अलावा बल्ले से भी बहुमूल्य योगदान दिया था, जिसकी वजह से यह टीम आईपीएल 2018 की चैंपियन बनी। धोनी ने उस सीजन में 16 मैचों में 150.66 के स्ट्राइक रेट से कुल 455 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने पूरे सीजन में 30 छक्के और 24 चौके भी लगाए थे।

#3 ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

इस लिस्ट में तीसरा नाम है बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 134 मैचों में 1483 रन बनाए हैं और उसके अलावा 147 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए आईपीएल 2018 के दौरान लाजवाब प्रदर्शन किया था। ड्वेन ब्रावो ने उस सीजन में 16 मैचों में 9.96 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे और बल्ले से बहुमूल्य योगदान देते हुए 154.94 के स्ट्राइक रेट से कुल 141 रन भी बनाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता