IPL 2018: इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स बनी थी चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

#2 अंबाती रायडू

अंबाती रायडू
अंबाती रायडू

अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर के दौरान किसी एक सीजन में अगर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, तो वो है आईपीएल 2018। इस सीजन रायडू ने अपने बल्ले से कमाल करते हुए 149 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 602 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने यह रन 16 मैचों में बनाए थे, जिसमें उन्होंने 34 छक्के और 53 चौके भी लगाए थे।

#1 शेन वॉटसन

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन

इस खिलाड़ी की जितनी तारीफ की जाए, वह कम ही होगी। शेन वॉटसन की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 का फाइनल मैच जीता था। उन्होंने उस मैच में 57 गेदों में 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से 117 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2018 के दौरान पूरे सीजन में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का योगदान दिया था। वॉटसन ने जहां 15 मैचों में 154 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 555 रन बनाए थे, तो इतने ही मैचों में उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता