माइकल हसी विश्व क्रिकेट में मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर हुए। जिसकी वजह उनका क्रिकेट लेकर जो समर्पण भाव था, वह शानदार था। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने 51.52 के औसत से 137 टेस्ट पारियों में 11 हजार से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाये हैं। हसी ने अपने शुरूआती दिनों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लम्बे समय तक लगातार रन बनाये। लेकिन राष्ट्रीय टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों के होने से उन्हें टीम में समय पर जगह नहीं मिली। लेकिन हसी लगातार रन बनाते रहे और अंतत: उन्हें साल 2005 में टीम में शामिल किया गया। जहाँ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालाँकि 175 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था। अपने पहले 9 पारियों में हसी ने 3 शतक बनाकर टीम में जगह पुख्त कर लिया था। साल 2013 तक हसी ऑस्ट्रेलियाई टीम की सेवा करते रहे और वह मध्यक्रम में लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाते रहे।