श्रीलंका के ज़बरदस्त तेज गेंदबाज, लसिथ मलिंगा उपमहाद्वीप के कुछ ऐसे खिलाड़ियों में शुमार हैं जो आने वाले एशिया कप के समाप्त होने के बाद ही क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। अपने शानदार यॉर्कर्स और विविधतापूर्ण गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते मलिंगा सीमित ओवरों के एक महान गेंदबाज़ हैं। 34 वर्षीय स्पीडस्टर लगभग डेढ़ दशक से अपनी टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। हालांकि, हाल के वर्षों में, लगातार चोटिल होने की वजह से वह ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए और गिरती फिटनेस को देखते हुए उनका एशिया कप में खेलना भी अभी तय नहीं है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ एशिया कप खत्म होने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लें।
Edited by Staff Editor