#1 क्रिस वोक्स
आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने इस साल की आईपीएल नीलामी में काफ़ी मशक्कत के बाद क्रिस वोक्स को 7.40 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि साल 2017 के आईपीएल में वोक्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ़ से खेलते हुए 17 विकेट हासिल किए थे। आरसीबी को उम्मीद थी कि वोक्स अपनी पुरानी कामयाबी को दोहराएंगे, लेकिन इस सीज़न में उनका प्रदर्शन उम्मीद से काफ़ी कम रहा। हांलाकि उन्होंने 5 मैच में 8 विकेट हासिल किए थे, लेकिन उनकी इकॉनमी रेट 10.36 रन प्रति ओवर रही जो बेहद ज़्यादा है। वो बल्लेबाज़ी के क्षेत्र में भी नाकाम रहे, और इस सीज़न में कुल 17 रन ही बना पाए। वो अपनी ऊंची कीमत के साथ इंसाफ़ करने में नाकाम रहे, ऐसे में उनका आरसीबी में बने रहना नामुमकिन सा हो गया है। लेखक- रैना सिंह अनुवादक- शारिक़ुल होदा