विश्व क्रिकेट में युवराज का नाम एक शानदार फाइटर की तरह लोगों के जहन में हमेशा ताज़ा रहेगा। क्योंकि युवराज ने खुद को मैदान के अंदर और बाहर हालात से लड़ते हुए विजय हासिल की है। युवराज इस लिस्ट में एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लिया है। अबतक वह 3 चैंपियंस ट्राफी खेल चुके हैं। जबकि 2009 और 2013 के संस्करण में चोट और अन्य कारणों से नहीं खेल पाए थे। युवा प्रतिभा ऋषभ पन्त, इशान किशन और अन्य खिलाड़ियों के आने से युवराज हो सकता है, लम्बे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा न रहे। इसका दूसरा कारण उनकी उम्र भी हैं। जो अब 35 है।
Edited by Staff Editor